कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी पर बोले सम्राट चौधरी कहा यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन लोगों को लगता है कि राजशाही है। उनके परिवार के लोग सत्ता में नहीं है। इसलिए वह दुख और पीड़ा झलकता है । इस देश में कोई दूसरा वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री नहीं बने यही गांधी परिवार सोचता है । गांधी परिवार को यह जानना चाहिए कि देश में लोकतंत्र है । लोकतंत्र में जनता यात्रा करती है कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री कौन बनेगा।