वक्फ बिल के बाद जनता दल में लगातार हो रहे इस्तीफा पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अब लोगों को लग रहा है कि नीतीश कुमार की जो छवि थी वह छवि नहीं रही नीतीश कुमार की छवि धर्मनिरपेक्षता की थी लेकिन उसे छवि को नीतीश कुमार ने बर्बाद कर लिया और वैसे चीज जो सीधे तौर पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ थी उन्हें उन्होंने बीजेपी का साथ दिया इसलिए लोग इस्तीफा दे रहे हैं
आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक उन्होंने कहा कि हम लोग जा रहे हैं और राहुल गांधी का जो निर्देश होगा इस निर्देश के अनुसार विधानसभा चुनाव की तैयारी की जाएगी
राहुल गांधी के साथ अप्रैल को पटना दौरे पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी संविधान बचाओ एक कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं और उसी दिन कांग्रेस के नेताओं के साथी बैठक होगी और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बातचीत होगी
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अभी भी पूरे मामले पर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए