पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजधानी पटना में स्थित सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में आज हार की समीक्षा की जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की और फीडबैक लिया। बैठक में राज्य के सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया था। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा की।
बैठक में दोनों नेताओं ने जिलाध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्ष और सभी फ्रंटल संगठनों के प्रमुख समेत अन्य प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की जिसमें हार के कारणों की पड़ताल की। पार्टी अपनी कमजोर बिंदुओं की पहचान कर मजबूती को लेकर चर्चा की। इस दौरान सभी जिलाध्यक्षों को 14 दिसंबर को होने वाली रैली में अधिक से अधिक लोगों के जुटाने का टास्क भी दिया गया। बैठक में पुराने कैडर को भी सक्रिय करने पर जोड़ दिया गया।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 61 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जिसमें मात्र 6 सीटों पर जीत दर्ज की। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पर राजद का पिछलग्गू होने का भी आरोप लगा।