भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने पिछले दिनों कमेंट किया था. जिसके बाद बवाल ही मच गया. कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को सरेआम मोटा और एक अनफिट खिलाड़ी बता दिया था. इस बयान से दुनियाभर में रोहित शर्मा के फैंस भड़क गए और शमा मोहम्मद की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच शमा मोहम्मद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां फैंस ने उनका घर से निकलना भी भारी कर दिया है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद बुरी तरह से फंसती हुई दिख रहीं हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का जिक्र किया जाए तो उसमें साफ देखा जा सकता है कि, शमा मोहम्मद को तमाम मीडिया के रिपोर्टर्स ने घेरा हुआ है. शमा से सवाल पूछे जा रहे कि आप ऐसा कैसे बोल सकती हो. इसपर शमा ने जवाब दिया कि मेरे बयान से मेरी पार्टी को मत जोड़िए, यह मेरा व्यक्तिगत मामला है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शमा इस दौरान काफी परेशान भी नजर आईं. वो सवालों से बचने के लिए भाग रही थीं.
बता दें कि, इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई, जब शमा ने रोहित शर्मा को खिलाड़ी के तौर पर अनफिट और कप्तान के तौर पर घटिया बता दिया. इसके बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी. शमा मोहम्मद ने रोहित को मोटा और अनफिट तो कहा ही इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा की तुलना सौरव गांगुली, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से कर दी.