पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन में अब बस दो दिन का समय रह गया है। बावजूद इसके महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है। अब सभी दलों ने बिना सीट शेयरिंग के ही अपने उम्मीदवारों को टिकट देना शुरू कर दिया है। बुधवार को राजद ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है तो सीपीआई एमएल और सीपीआई ने मंगलवार को ही अपने उम्मीदवार की सूची जारी कर दी थी। पार्टी आलाकमान से बातचीत के बाद दिल्ली से पटना लौटे कांग्रेस के नेता ने बुधवार शाम को अपने उम्मीदवारों के बीच टिकट का वितरण किया।
हालांकि अभी तक कांग्रेस ने कोई सूची जारी नहीं किया है लेकिन उम्मीदवारों को टिकट जरूर दे रही है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने औरंगाबाद विधानसभा सीट से आनंद शंकर सिंह, राजापाकड़ से प्रतिमा दास, बछवाड़ा से शिवप्रकाश गरीब दास, बरबीघा से त्रिशूलधारी सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, वजीरगंज से डॉ शशिशेखर सिंह, कुटुंबा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, सुल्तानगंज से लालन कुमार, बेगूसराय से अमिता भूषण, अमरपुर से जितेंद्र सिंह, गोपालगंज से ओम प्रकाश गर्ग को टिकट दिया है।
बछवाड़ा में सीपीआई ने भी अपने उम्मीदवार को दिया है टिकट
महागठबंधन के घटक दल अपने उम्मीदवार को टिकट देना तो शुरू कर दिया है लेकिन घटक दलों में आपसी सामंजस्य अब तक नहीं बनी है। तभी तो बछवाड़ा विधानसभा सीट से सीपीआई ने अवधेश राय को अपना उम्मीदवार बनाया हैं तो कांग्रेस ने युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास को। इसके साथ ही सूत्र से जानकारी मिल रही है कि बछवाड़ा विधानसभा सीट से राजद भी अपने उम्मीदवार को टिकट दे सकती है।