Join Us On WhatsApp

CM फेस के सवाल को फिर टाल गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर कहा...

बिहार में NDA और इंडिया गठबंधन समेत सभी दल चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. कांग्रेस भी बिहार में अपनी दमदार वापसी के लिए जोरशोर से मेहनत कर रही है और एक बार फिर बड़े कार्यक्रम की तैयारी में जुट गई है. लेकिन कांग्रेस के नेता...

Congress state president again avoided the question of CM fa
CM फेस के सवाल को फिर टाल गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं। बीते दिनों भी महागठबंधन के नेताओं ने बैठक की थी जिसके बाद कहा गया था कि उन्होंने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत की और लगभग सीटों पर बात अंतिम दौर में पहुँच चुका है। महागठबंधन के सभी दलों के नेता सीट शेयरिंग पर आपसी समन्वय के साथ बात फाइनल करने की बात कर रहे हैं। इस मामले में हमारी संवाददाता द्रक्षा प्रिया ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू से बातचीत की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने एक ही बात को दुहराया वहीं उन्होंने विपक्ष पर भी हमले किये। 

सीएम फेस के सवाल को टाल गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हमलोगों ने सब कुछ फाइनल कर लिया है। अधिकतम सीटों पर बातचीत हो गई है और बहुत जल्दी ही हमलोग इसे सबके सामने रखेंगे।  उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं ने बातचीत की और फिर हमलोगों ने भी बात की और हमारी बातचीत सारे मुद्दों पर अब अंतिम दौर में है। हमलोग जो भी बात रख रहे हैं उस पर हमारे सभी घटक दल गहन चिंतन मनन कर रहे हैं कि सबको सम्मानजनक सीटें मिले और आने वाले नए दलों के लिए भी जगह बन सके। जल्दी ही यह तय भी हो जायेगा और आपलोगों के सामने भी रखा जायेगा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बार बार दुहराते हुए कहा कि हम कोई भी भूल नहीं करना चाहते इसलिए हम अपने गठबंधन में आने वाले नए पार्टियों के लिए भी जगह रखना है और हमने लगभग सभी मुद्दों पर अपनी बातचीत कर ली है और यह अब अंतिम दौर में है। राजेश राम ने इशारों में इशारों में बताया कि एक बड़े कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरा होने के सवाल को टालते हुए कहा कि जब समय आएगा तो सब साफ कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें       -   पटना में राजद नेता की हत्या का मामला थमा नहीं, खगड़िया में राजद विधायक...

वोट चोरी करने वाले को गद्दी छोड़ना पड़ेगा

उधर दूसरी तरफ बातचीत करते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जल्दी से सारे मुद्दे पर बात फाइनल हो जाये और जितनी जल्दी हो सके हम आपके सामने भी सारी जानकारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार हमारी सीट शेयरिंग आपसी समन्वय से ठीक ठाक हो जाएगी और समय से हो जाएगी ताकि हमलोग अच्छे से बिहार चुनाव की तैयारी में जुट सकें। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की बैठक में कन्हैया कुमार और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के शामिल होने को लेकर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड्गे जी पार्टी के सभी वरीय नेताओं, विधायकों, सांसदों, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं और सबकी राय ले रहे हैं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। 

कृष्णा अल्लावारू ने गिरिराज सिंह के राहुल की नकली मां वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम गिरिराज सिंह के बयान से उनकी सोच सामने आती है, उस पर हम बात ही नहीं करना चाहते हैं। बिहार में जनता के मुद्दों पर वोट चोरी की सरकार ने काम नहीं किया है। बिहार में बेरोजगारी, अपराध, विकास के काम नहीं किये और हम इन मुद्दों को लेकर ही चुनाव में जाना चाहते हैं। हम जनता को भी संदेश दे रहे हैं कि जब तक वोट चोरी के माध्यम से सरकार बनेगी तब तक जनता के मुद्दों पर काम नहीं होंगे। हम बस एक ही लक्ष्य ले कर चल रहे हैं कि हर हाल में वोट चोरों को गद्दी से हटा कर मानेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी में तय किया जा रहा है राहुल गांधी-प्रियंका गांधी समेत अन्य केंद्रीय नेता भी बिहार आयेंगे। 

यह भी पढ़ें       -    मंत्री श्रवण कुमार एक बार फिर बने भीड़ का शिकार, अब सहरसा में...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp