पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से पार्टी के नेताओं ने ही बगावत शुरू कर दी है। पार्टी के बागी नेता बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू समेत लोगों पर टिकट बेचने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बुधवार की शाम कांग्रेस के बागी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं का पुतला दहन किया और जम कर नारेबाजी की। बागी नेताओं ने कांग्रेस का नारा 'वोट चोर, गद्दी छोड़' की तर्ज पर ही टिकट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया।
इस दौरान बागी नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावारू समेत अन्य नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को भ्रमित किया और NDA के लोगों को टिकट दे कर पार्टी की शर्मनाक हार दिलाई है। इन लोगों ने NDA के एजेंडे के तहत टिकट की बिक्री की है। हमलोग राहुल गांधी के सच्चे सिपाही हैं और तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक इन्हें पार्टी से निकाल नहीं दिया जाता है।
यह भी पढ़ें - नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी की पुलिस करेगी 'पिंक पेट्रोलिंग' तो छात्राओं को क्या होगा फायदा, बताया बेहतर कदम...
इस दौरान कांग्रेस के बागी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि जब हमलोग प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्होंने पप्पू यादव को हमें डराने के लिए भेजा था। राजेश राम बताएं कि जब पप्पू यादव खुद कांग्रेस के नेता नहीं हैं तो फिर वे किस हक़ से कांग्रेस कार्यालय आते हैं या उनको हमलोगों को डराने के लिए भेजा गया। किस हक़ से राजेश राम पप्पू यादव के साथ बैठ कर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे।
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेशा अध्यक्ष आदित्य पासवान के नेतृत्व में नेताओं ने सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और राजेश राम समेत अन्य नेताओं को हटाने की मांग की। इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व ने 7 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है जिसके बाद बागी नेताओं ने बुधवार को पटना में पुतला फूंका।
यह भी पढ़ें - बिहार के नए गृह मंत्री ने माना 'बिहार में घट रही आपराधिक घटनाएं...', कहा नीतीश कुमार ने...