एक तरफ जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज और आईपीएल को लेकर लगातार चर्चे हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को दिया गया है, जिसके बाद इसे लेकर लगातार विवाद हो रहे हैं. पिछले दिनों बैठक भी हुई थी, जिसमें पाकिस्तान को अल्टीमेटम दिया गया था. बता दें कि, भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाना चाहता. कई घटनाक्रमों के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कथित तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को कुछ शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने के लिए राजी हो रहा है.
दरअसल, एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी राय रखते हुए कुछ बड़े खुलासे किए हैं. हाल ही में एक वीडियो में उन्होंने इस टूर्नामेंट के रेवेन्यू, कूटनीति और खेल भावना को लेकर खुलकर बात की. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के कड़े रुख के बाद पीसीबी अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को कुछ शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल पर राजी होता दिख रहा है. इस पर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के रवैये को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि, "पाकिस्तान को होस्टिंग राइट्स और राजस्व मिल रहा है और यह सही है. लेकिन अगर कोई हमारी मेजबानी में खेलने से इनकार करता है, तो हमें ज्यादा राजस्व शेयर मिलना चाहिए. यह सही फैसला है."
बता दें कि, शोएब अख्तर ने न सिर्फ पाकिस्तान की मजबूत स्थिति का समर्थन किया, बल्कि भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने पर भी जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि, "भविष्य में भारत में होने वाले टूर्नामेंट में हमें खेल भावना दिखानी चाहिए. मेरा मानना है कि भारत जाएं और उन्हें वहीं हराएं—'इंडिया में खेलो और वहीं हराके आओ." साथ ही साथ शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पहले से स्वीकृत हाइब्रिड मॉडल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, "मुझे पता है कि हाइब्रिड मॉडल पहले ही साइन हो चुका था." रिपोर्ट्स की माने तो, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के मैच दुबई में होंगे, जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे.