Motihari:- चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई, शरारती तत्वों ने ट्रेन को दुर्घटना करने के लिए बड़ी साजिश रची थी.
मिली जानकारी के अनुसार बापूधाम रेलवे स्टेशन के चैलाहा हाल्ट के पास शरारती तत्वों ने प्लेटफार्म पर लगे सीमेन्ट की कुर्सी को उठाकर रेलवे ट्रैक पर रख दिया था.कुर्सी का कुछ हिस्सा रेलवे ट्रैक पर था और बाकी का हिस्सा ट्रैक के किनारे ।इसी बीच चम्पारण सत्याग्रह ट्रेन इस रेलवे ट्रैक पर आ गई ड्राइवर ने ट्रैक पर रखे कुर्सी को नजदीक आने पर देखा, पर इतनी जल्दी में ब्रेक लगाना संभव नही होने के कारण ट्रेन कुर्सी को ठोकर मारते हुए निकल गई जिससे कुर्सी कई टुकड़ो में टूटकर बिखर गया। सूचना के बाद अब रेल विभाग के अधिकारी और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं और यह पता लगा करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह साजिश किसने रची थी.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट