Motihari :- स्कूल के पानी की टंकी में सल्फास मिलकर बच्चों के जान लेने की साजिश और सामाजिक तत्वों द्वारा की गई थी लेकिन समय रहते इस साजिश का खुलासा हो गया जिसकी वजह से बच्चे और शिक्षकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.
यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाने के मध्य विद्यालय कोइलाबेलवा की है. इस स्कूल के पानी के टंकी में सल्फास का पाउडर और गोली डाल दिया गया था। गनीमत यह रही कि जब स्कूल खुला तो स्कूल के बच्चे और टीचर को तेज गंध आई जिसके बाद आनन -फानन में पानी के टंकी की जांच कराई गई तो पानी की टंकी में सल्फास का पाउडर मिला। जल्द ही सभी नल को बंद कराया गया और टंकी से पानी को निकाला गया ।संयोग अच्छा था किसी भी बच्चे ने टंकी के पानी को नहीं पिया था जिसके कारण बच्चों की जान बच गई और एक बड़ी हादसा टल गई।
स्कूल के प्रधान अध्यापक प्रेम नारायण ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने पानी की टंकी में सल्फास का पाउडर डाल दिया था,लेकिन हम लोग जब स्कूल पहुंचे तो दुर्गंध आई जिसके बाद पानी के टंकी को साफ कराया गया वहीं छात्रा पल्लवी कुमारी और सबा खातून ने कहा कि हम लोग स्कूल पहुंचे तो हम लोग को जहर का पाउच पानी की टंकी के नीचे मिला था. किसी ने टंकी में जहर मिला दिया थ, अगर हम लोग पानी पीते तो उन लोगों की जान भी जा सकती थी.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट