Chhapra : सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर चर्चा में है। वहीं, क्योंकि इस बार उन्होंने नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया के सचिव पद का चुनाव एक बार फिर जीत लिया है। इस बार उनका मुकाबला यूपी के पूर्व सांसद संजीव बालियान से था। सारण के भाजपा सांसद 1999 से ही इस क्लब से जुड़े रहे हैं और लगभग 25 वर्ष से इसके सचिव के पद पर हैं इस बार यह चुनाव खास हो गया था। क्योंकि भाजपा के सारण के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी और भाजपा के ही पूर्व सांसद संजीव बालियान आमने-सामने थे इस चुनाव में कहा यह जा रहा था कि संजीव बालियान को गृहमंत्री अमित शाह का समर्थन मिला हुआ था।
इसको लेकर यह चुनाव बहुत ही खास हो गया था इस चुनाव ने दिल्ली में केंद्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी थी बल्कि, सारण में भी उत्साह का माहौल बना हुआ था अब रूडी के समर्थक कह रहे हैं कि रूढ़ि द्वारा स्नेह पद पर रहते हुए सांसदों के हिट और गतिविधियों को और सशक्त बनाएंगे। सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के सचिव का चुनाव जीतने के बाद सारण में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। वहीं यह चुनाव राजीव प्रताप रूढ़ी और संजीव बालियान दोनों के लिए प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रश्न बन चुका था। लेकिन काफी कांटे की टक्कर के बाद भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने चुनाव जीत लिया है सांसद रूडी को 391 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और पश्चिमी यूपी से पूर्व सांसद संजीव बालियान को 291 वोट मिले इस प्रकार लगभग 100 वोटो से रूढ़ी ने यह फतह हासिल की है।
राजीव प्रताप रूढ़ी ने बताया कि, क्लब के सचिव पद के अलावा 11 अन्य पदों पर भी चुनाव हुआ और सभी के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 25 राउंड की गणना के बाद सुबह परिणाम घोषित किया गया । और राजीव प्रताप रूडी की जीत हुई है। वही राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि यह चुनाव पक्ष विपक्ष दोनों दलों के सांसदों ने वोट देकर उन्हें विजई बनाने का काम किया है इसके लिए मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। गौर तलब है कि सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी एक सांसद के साथ-साथ एक कमर्शियल पायलट, वकील और प्रोफेसर भी है। सांसद रूडी बहुमुखी प्रतिभा के धनी माने जाते हैं और सारण लोकसभा सीट से वह इस बार तीसरी बार जीत कर हैट्रिक लगाते हुए लोकसभा में पहुंचे हैं उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री रावडी देवी, चंद्रिका राय और इस बार राबड़ी देवी और लालू यादव की सुपुत्री रोहिणी आचार्य को हराकर हैट्रिक लगाया है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-ki-rajneeti-mein-17-August-se-halchal-Tejasvi-Yadav-aur-Rahul-Gandhi-ki-23-zilon-mein-Vote-Adhikar-Yatra-996779