Daesh NewsDarshAd

वैशाली के महुआ में दो बाइक की टक्कर में ठेकेदार की मौत, पत्नी और बेटी गंभीर

News Image

Hajipur :-वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के बरी चौक के निकट दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी घायल हो गयी। मृतक गोरौल थाना क्षेत्र के छितरौरी निवासी  रामनिवास सिंह थे। घटना के बाद स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है।

 मिली जानकारी के अनुसार राम निवास सिंह बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी और बेटी को डाक्टर से दिखाने के लिए महुआ गए थे। महुआ में डाक्टर से इलाज कराने के बाद वह अपने घर जा रहे, इसी दौरान बरी चौक पर अनियंत्रित बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें बाइक सवार बुजुर्ग पत्नी और बेटी घायल हो गये। घायल अवस्था में रोड पर तड़पते देख आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ भर्ती कराया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने जांच के रामनिवास सिंह को मृत्य घोषित कर दिया। जबकि घायल पत्नी और बेटी का इलाज किया गया।

 सदर अस्पताल में पहुंचे स्वजन ने घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी । घटना के संबंध में घायल के स्वजन ने बताया कि महुआ डाक्टर से दिखाने गए थे। वापस लौटने के दौरान दो बाइक की टक्कर में घटना हुई है.मृतक रामनिवास सिंह दो पुत्र एवं दो पुत्री है। एक पुत्री की शादी हो गई है। वे मकान बनाने का ठिकेदारी का काम करते थे। 

इस संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में कुछ लोगों को घायल होने की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार लोग घायल हो गए थे, जिसमें बाद में एक की मौत हुई है. दोनों बाइक को थाने पर लाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image