Patna - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना मे 11वां वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री जयंत चौधरी एवम बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, आईआईटी निदेशक प्रोफेसर TN सिंह शामिल हो गए.
इसमे 2024 के बैच के छात्रों को डिग्री और सम्मान दिया गया इस समारोह मे सम्मान पाने वाले छात्रों में 384 बी.टेक, 171 एम.टेक, 81 एम.एससी. और 77 पीएचडी छात्र शामिल थे जिसमें 581 छात्र और 132 छात्राएं मिलाकर कुल 713 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा डिग्री प्रदान की गई । साथ ही 4 गोल्ड मेडल 21 रजत पदक भी दिया गया.
इस बार दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए विशिष्ट ड्रेस कोड निर्धारित किया गया थासमारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारत सरकार के राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राजनीतिक क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से आगे रहा है।बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय हो या विक्रमशिला विश्वविद्यालय हमारी सरकार लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रही है और आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थान तो पूरे देश में है और पूरे देश के बच्चे पढ़ते हैं। आज आईआईटी पटना का दीक्षांत समारोह था और ऐसे में बच्चों से मिलने का मौका मिला इसके अलावा आईआईटी पटना के निर्देशक, शिक्षक और फैकल्टी के टीम भी मौजूद थी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि हम सभी लोग जानते हैं बिहार एक पिछला राज्य था लेकिन अब बिहार भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम कर रहा है बिहार सरकार और हमारी केंद्र की सरकार लगातार मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है आज आईआईटी पटना के बच्चों को डिग्री की उपाधि दी गई सभी बच्चों को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।
वहीं राष्ट्रपति गोल्ड मेडल विजेता निश्चल जैन ने बताया कि आईआईटी पटना में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र था और अच्छा प्रदर्शन को लेकर मुझे यह उपाधि दी गई काफी खुश हूं। फिलहाल मैं अभी लंदन में आगे पढ़ाई कर रहा हूं और महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला हूं।
पशुपति की रिपोर्ट