Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तिरहुत MLC उपचुनाव की काउंटिंग, 18 प्रत्याशी हैं मैदान में..

Counting of Tirhut MLC by-election, 18 candidates are in the

Patna - बिहार विधानसभा के चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव में एनडीए ने एकतरफा जीत दर्ज की थी और विपक्षी इंडिया गठबंधन का सुपड़ा साफ हो गया था, अब तिरहुत विधान परिषद के उपचुनाव का रिजल्ट आज आने वाला है अब देखना है कि इस विधान परिषद के उपचुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है सत्ताधारी जेडीयू अपनी सीट बचा पाती है या फिर उसे झटका लगता है और राजद इस सीट को जीतने में कामयाब होती है.


 बताते चलें कि देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी और इस पर उपचुनाव हुआ है.5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें करीब 48 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था और आज मतगणना का काम शुरू हुआ है. मतगणना मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज परिसर में की जा रही है. मतगणना के लिए 20 टेबल बनाए गए हैं. बैलट पेपर से मतदान की वजह से मतगणना में समय लगने वाला है. इसमें एक प्रत्याशी की जगह फर्स्ट द्वितीय और तृतीय प्राथमिकता के आधार पर वोटिंग हुई है. अगर प्रथम प्राथमिकता में किसी प्रत्याशी को 50 फ़ीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिलता है तो फिर दूसरे प्राथमिकता के वोटिंग की गणना होगी और फिर अंत में जिस प्रत्याशी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेगा उसे ही  जीत मिलेगी.

 बताते चलें कि इस उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है  जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा और आरजेडी के गोपी किशन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. जन सुराज पार्टी से पूर्व एमएलसी रहे राजकुमार सिंह के बेटे डॉ. विनायक गौतम प्रशांत चुनावी मैदान में हैं, जबकि एलजेपी रामविलास से इस्तीफा देकर राकेश रोशन भी मैदान में उतरे हैं. इसके अलावा प्रणय कुमार, संजय कुमार झा, अरविंद कुमार विभात, ऋषि कुमार अग्रवाल, संजना भारती, संजीव कुमार, अरुण कुमार जैन, राजेश कुमार रोशन, वंशीधर व्रजवाशी,मनोज कुमार वत्स, एहतेशामुल हसन रहमानी, संजीव भूषण, रिंकु कुमारी और भूषण महतो भी मैदान में हैं.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp