Daesh NewsDarshAd

बिहार की 4 सीटों के लिए आज मतगणना, कहां से कौन मारेगा बाजी ?

News Image

बिहार की 4 महत्वपूर्ण सीट तरारी, बेलागंज, रामगढ़ और इमामगंज में आज मतों की गणना होने वाली है. जिस पर सुबह से ही नजरें टिकी हुई है. पिछले दिनों सभी सीटों के एग्जिट पोल सामने आए, जिसके बाद कई तरह का अंदाजा भी लगाया गया. तो वहीं आज आखिरकार कहां, किससे सर ताज सजेगा, इसका रिजल्ट आने वाला है. बता दें कि, सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक, गया, कैमूर और भोजपुर जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी.

बता दें कि, चारों सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी मैदान में रही. वहीं, एक-एक कर सभी के सभी 4 सीटों पर नजर डालें तो, भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा उपचुनाव में बाहुबली सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत ने बीजेपी से चुनाव लड़ा है, उनके खिलाफ महागठबंधन सीपीआई माले के राजू यादव मैदान में हैं. इसके अलावे कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे एवं बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह का मुकाबला बीजेपी के अशोक सिंह से है. इधर, बसपा ने पूर्व विधायक अंबिका सिंह के भतीजे सुशील सिंह को टिकट देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया. तो वहीं,  जन सुराज से सुशील कुशवाहा ने भी यहां से चुनाव लड़ा.

अन्य सीटों की बात करें तो, गया जिले की इमामगंज सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू और बिहार के मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के टिकट पर चुनाव लड़ीं. उनके खिलाफ आरजेडी ने रौशन मांझी को मैदान में उतारा. तो वहीं, बेलागंज विधानसभा सीट पर जहानाबाद से आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की मनोरमा देवी के बीच मुकाबला है. जन सुराज और एआईएमआईएम ने मुस्लिम उम्मीदवारों को यहां से टिकट दिया था. याद दिला दें कि, इन चारों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. चारों सीटों पर 52 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. तो वहीं आज मतगणना की बारी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image