प्रीपेड मीटर के खिलाफ एवं 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जारी आंदोलन के तहत आगामी 18 नवंबर को पटना में विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा। ज्ञात है कि प्रीपेड मीटर के प्रस्ताव के समय से ही भाकपा ने इसका विरोध किया और सरकार से लगातार आग्रह किया कि यह जनता पर अधिभार देने वाला होगा। इसलिए प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगाया जाए। लेकिन सरकार निजी कंपनियां के साथ गांठ के तहत प्रीपेड मीटर लगाने पर आमदा है। जबकि प्रीपेड मीटर के प्रावधान के अलावा तकनीकित तौर पर भी इसमें कई खामियां हैं जिसके खिलाफ विभिन्न जगहों पर प्रतिरोध भी हो रहे हैं तब भी सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री इसे जबरन लगाने के लिए जिलाधिकारी को जवाबदेही दे रहे हैं। इसके खिलाफ भाकपा लगातार आंदोलन चला रही है और आज यह आंदोलन जन आंदोलन बन चुका है। इसी के तहत आगामी 18 नवंबर को पटना के दिनकर चौक राजेंद्र नगर पर विशाल धरना आयोजित किया गया है। यह जानकारी आज भाकपा के जिला सचिव विश्वजीत कुमार जिला सचिव मंडल सदस्य पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य देवरत्न प्रसाद ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।