सीपीएम पटना जिला सम्मेलन के बाद बैठक में स्वागताध्यक्ष ट्रेड यूनियन नेता बी प्रसाद ने आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा में 22- 24 दिसम्बर को आयोजित राज्य सम्मेलन में पटना जिला से राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी, जिला सचिव शिव कुमार विधार्थी, सरिता पांडे, सोने लाल प्रसाद, सुजीत कुमार, राजेश्वर प्रसाद का प्रतिनिधि का चयन किया गया! कॉमरेड बी प्रसाद ने कहा कि पटना जिला में शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार महिला के सुरक्षा के सवाल पर आंदोलन को तेज किया जायेगा! मुख्यमंत्री का महिला संवाद यात्रा एक तरह से महिलाओं को ठगने का यात्रा है, जबकि महिलाओं पर दमन आज भी जारी है! राज्य में महिला सुरक्षित नहीं है, हर जगह अत्याचार, बलात्कार की घटना में वृद्धि हो रही है! पार्टी संगठन और जन संगठन को मजबूत करने के जिला स्तर पर बैठक आयोजित कराने का फैसला लिया गया!