भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) का पटना जिला सम्मेलन झण्डोतोलन के साथ एबं सीताराम येचुरी के शहीद बेदी पर माल्यार्पण के साथ शुरू किया गया। पटना जिला के सम्मेलन में की के तमाम नजन मौजूद रहे एवं केंद्र व राज्य सरकार की कार्य कल में किए गए कार्यों पर हमला बोला। सम्मेलन की अध्यक्षमंडल चन्द्रदेव प्रसाद वर्मा, रामनरेश सिंह, सरिता पांडेय ने की सम्मेलन का उद्घाटन कां अरुण कुमार मिश्र ने की नये सचिव कां शिव कुमार विद्यार्थी चुने गये 15 सदस्यीय कमेटी बनाया गया जिसमें मनोज कुमार चंद्रवंशी,सीपी मंडल, विद्यानंद सिंह, सोनालाल प्रसाद, सुरेश कुमार वर्मा, सुजीत कुमार, उमेशचन्द्र राय, चन्नु सिंह, अरविंद कुमार, त्रिलोकी नाथ पांडेय, सरिता पांडेय, सुरेन्द्र कुमार राज कुमार राय स्थाई आमंत्रित सदस्य सत्येंद्र यादव, संजय चट्रर्जी गोपाल शर्मा शंकर साह, कुलभूषण प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद सदस्य चुने गये !नये सचिव ने जनता के सवाल पर संघर्ष का संकल्प लिया!मनोज कुमार चंद्रवंशी पिछले तीन सम्मेलनों से जिला सचिव थे पार्टी के नियमों के अनुसार तीन टर्म के बाद पद से मुक्त होना है! इनके सफल कार्यकाल के लिए मनोज कुमार चंद्रवंशी को बधाई दी ।