Gaya Ji : गया जी के स्थानीय गांधी मैदान ( Gandhi Maidan ) में 15 दिवसीय स्वदेशी क्राफ्ट मेले ( Swadeshi Craft Fair ) का शुभारंभ हुआ। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party, BJP ) के प्रदेश महामंत्री धनराज शर्मा, जदयू महानगर ( JDU Mahanagar ) अध्यक्ष राजू बरनवाल और मेले के आयोजक मुकेश गिरी ने संयुक्त रूप से मंत्रोंच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने कहा कि, हस्तशिल्प ( Handicraft ) को प्रोत्साहित ( encouraged ) करने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। हमारी सरकार भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए छोटे और मंझोले व्यापारियों ( traders ) को आर्थिक सहायता ( financial assistance ) दे रही है। इस मौके पर विक्रांत कुमार गिरी समेत कई लोग उपस्थित रहे। वहीं मंच का संचालन भाजयुमो ( BJYM ) के पूर्व जिला अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी ( youth social worker )आकाश गिरी ने किया।
आपको बता दें कि, स्वदेशी क्राफ्ट मेला के आयोजक मुकेश गिरी ने बताया कि, गया जी जिले वासियों के मनोरंजन ( Entertainment ) के लिए क्राफ्ट मेला का आयोजन किया जाता है। जिसका आज शुभारंभ किया गया है। मेला एंट्री गेट सिंगापुर एयरलाइंस प्लेन ( Entry Gate Singapore Airlines Plane ) से बनाया है, जिससे आने वाले लोग एंट्री करेंगे और उससे ही निकासी करेंगे।
इस मेला में 80 से 90 स्टॉल ( stall ) लगाए गए। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, वाटर बोट, जंपिंग ( Swing, water boat, jumping ) लगाए गए हैं। आयोजक मुकेश गिरी ने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि, एक बार अवश्य आए और स्वदेशी क्राफ्ट मेला का आनंद उठाएं। इस मौके पर भाजपा नेता ( BJP leader ) धनराज शर्मा, आकाश गिरी, कौशल कुमार, प्रशांत कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट