Desk News : पूर्व खिलाड़ी महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कैच छोड़ने लिए टीम इंडिया निराशा हैं। Yashasvi Jaiswal की आलोचना करते हुए कहा कि, वह इस चीज से बहुत ही निराशा हैं। अगर पोप का कैच पकड़ा जाता तो स्थिति कुछ और ही होती। ओली पोप के नाबाद Century और बेन डकेट के half-century innings के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन तक 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। यह पहली पारी का बात करें तो Indian Team अभी England से 262 रन आगे हैं। दूसरे दिन का बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी baller ने निराश किया। साथ ही, फील्डिंग में भी खिलाड़ियों ने चुक किया। अब भारत की खराब फील्डिंग पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने प्रश्न खड़े किए हैं।
IND Vs ENG Test के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल तक इंग्लैंड की टीम 3 विकेट पर 209 रन बना सकी। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत से 262 रन पीछे हैं। दूसरे दिन Team india के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजों ने दुखी किया है। साथ ही, फील्डिंग भी खराब रही। पहली पारी में 471 रन पर सिमटने के बाद बुमराह ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। पहले ही ओवर में उन्होंने, जैक क्रॉली को आउट किया था, लेकिन फिर अगले 9 ओवर में भारतीय फील्डर्स ने 3 मौके गंवाए, जिससे ये कैच ड्रॉप भारत को काफी महंगे साबित हुए।
भारत की पारी के बाद, इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुई। बारिश रुकने के बाद तेज गेंदबाजों के लिए कंडिशन काफी बेहतर थी। पहले ही ओवर में बुमराह ने अपना काम किया, लेकिन दूसरे किनारा से उन्हें सिराज का साथ नहीं मिला।