Daesh NewsDarshAd

गया में लूट के जेवर और नगदी के साथ अपराधी गिरफ्तार..

News Image

Gaya :- बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर लूट की घटना का खुलासा कर लिया है. इस लूट को अंजाम देने में शामिल एक अभियुक्त सौरभ कुमार को लूटी गई जेवरात एवं नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इस सम्बन्ध में एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि 2 फरवरी 2025 को वादी के द्वारा कोतवाली थाना में लिखित आवेदन दिया गया था कि जब गया स्टेशन से बंधुआ जा रहे थे, तो रास्ते में दुख:हरणी मंदिर के पास मोटरसाइकिल सवार युवक के द्वारा गाड़ी को रुकवाया गया और मारपीट करते हुए जेवरात सामग्री और नगद रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

लिखित आवेदन के आधार पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और सिटी एसपी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस उपाधीक्षक 01 नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि इस घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अभियुक्त अपने घर पर आया है। इसके बाद पुलिस ने सिद्धार्थपुरी कॉलोनी में छापेमारी कर अभियुक्त सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया। जब इसका घर का तलाशी लिया गया तो लूटी गई एक मंगलसूत्र, चार पायल, एक टॉप, एक पीस एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, ₹1400 नगद और अन्य सामग्री बरामद किया गया।


गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image