Join Us On WhatsApp

बिहार में नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं, जहानाबाद में हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से...

बिहार में पुलिस और सरकार के दावों के बावजूद आपराधिक घटनाओ में कमी नहीं हो रही. एक बार फिर जहानाबाद में बेख़ौफ़ हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया और हथियार के बल पर आभूषण कारोबारी...

Criminal incidents are not stopping in Bihar.
बिहार में नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं, जहानाबाद में हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से...- फोटो : Darsh News

जहानाबाद: बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार के सख्त दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पुलिस को कड़े निर्देश दिए जाने के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है। ताजा मामला जहानाबाद जिले से सामने आया है, जहां हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दी है।

घटना काको थाना क्षेत्र के अलगाना मोड़ के समीप रविवार शाम की है। जानकारी के अनुसार, आभूषण व्यवसायी अनिल कुमार अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने गांव मिश्र बीघा लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रुकवाई और रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। व्यवसायी ने विरोध किया तो पीछे से पहुंचे दो अन्य अपराधियों ने पिस्टल तान दी। हथियार देखकर अनिल कुमार घबरा गए और जान बचाने के लिए बैग बदमाशों के हवाले कर दिया। पीड़ित के अनुसार, बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये नकद के अलावा सोने और चांदी के कीमती आभूषण मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें     -     बगैर निबंधन के बांटा कर्ज और की मनमानी वसूली तो खैर नहीं, DGP ने सभी जिलों के SP को पत्र लिख कहा...

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही काको थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। साथ ही संभावित ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारी एसडीपीओ 2 संजीव कुमार का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें     -     निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम का लोगों ने किया विरोध, पुलिस ने...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp