भागलपुर: बिहार में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर भागलपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान स्थानीय किसान 75 वर्षीय विटानी सिंह के रूप में की गई।
घटना भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचन गांव स्थित अंधरी बांध की है जहां शनिवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र सुभाष सिंह ने बताया कि उनके पिता शनिवार की सुबह करीब 11 बजे बकरी चराने के लिए बाँध की तरफ गए थे। इसी दौरान पहले से मौजूद अपराधियों ने धारदार हथियार से उनके गर्दन, सीना और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। परिजनों की हत्या की जानकारी दोपहर करीब 2 बजे के आसपास मिली जिसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल हो गया।
यह भी पढ़ें - बाहर घुमने वाले ही नहीं जेल में बंद अपराधी पर भी है पैनी नजर, शनिवार को बिहार में मच गया हड़कंप...
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी नवनीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच शुरू कर दी। मामले को लेकर डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि फ़िलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव में हुआ है जादू-टोना, तेजस्वी ने अचानक बुलाई महागठबंधन की बैठक फिर तो...
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट