Join Us On WhatsApp

राजधानी में फिर से सक्रिय होने लगे हैं अपराधी, स्थानीय लोगों ने लूटपाट करते ही आरोपी को दबोचा फिर तो...

राजधानी में फिर से सक्रिय होने लगे हैं अपराधी, स्थानीय लोगों ने लूटपाट करते ही आरोपी को दबोचा फिर तो...

Criminals are becoming active again in the capital
राजधानी में फिर से सक्रिय होने लगे हैं अपराधी, स्थानीय लोगों ने लूटपाट करते ही आरोपी को दबोचा फिर तो- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में चुनाव संपन्न होते ही एक बार फिर से अपराधी सक्रिय हो गए हैं। अपराधी अब राज्य के दूसरे हिस्से की बात तो दूर राजधानी में सबसे अधिक सक्रिय हो गए और सोमवार को एक बड़ी लूट करने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों की तत्परता से न सिर्फ लूट की घटना टल गई बल्कि अपराधी को भी धर दबोचा गया जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें    -   चुनाव में हार के बाद पहली बार माता-पिता और बहन के साथ निकले तेजस्वी, समीक्षा बैठक में शामिल होने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे...

पटना सीटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह एक व्यक्ति एक थैले में करीब 4 लाख रूपये लेकर बैंक में जमा कराने पहुंचे थे इस दौरान अचानक एक युवक उनके हाथ से झोला छीन कर या झपट कर भागने लगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और आरोपी को पकड़ लिया। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उससे अब पूछताछ की जा रही है। सीटी एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ी लूट की घटना टल गई फ़िलहाल आरोपी ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया या उसके साथ और भी लोग शामिल हैं यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें    -    चिराग की शानदार जीत से चाचा पारस भी हैं हतप्रभ, सोशल मीडिया पर लिख कर...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp