कैमूर: बिहार में नई सरकार के गठन और गृह विभाग का जिम्मा सम्राट चौधरी को मिलने के बाद कहा जा रहा था कि बिहार में अब अपराधियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराधी अब किसी भी तरह का अपराध करने से पहले 100 बार सोचेंगे लेकिन यह हकीकत से काफी दूर दिखा दे रहा है। बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों में हिंसक घटनाएं घटी। इसी कड़ी में कैमूर में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी।
गोली लगने से व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं, पुलिस मामले की जांच के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। घटना कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहुली गांव की है जहां अपराधी ने भिट्टी पंचायत के भोपतपुर गांव निवासी गोपाल कुमार सिंह को गोली मार दी। घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है।
यह भी पढ़ें - राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में आई तकनीकी गड़बड़ी, अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जारी कर दिया...
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी ने जब व्यक्ति को गोली मारी तब उन्होंने घायल हालत में भी आरोपी को रोकने की कोशिश की और उसके हाथ से हथियार छीन लिया जो अब पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी हरिमोहन शुक्ला समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिल रही है कि घायल का तीन चार दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और इस रंजिश में उसे गोली मारी गई है। आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह जेल भी जा चुका है।
यह भी पढ़ें - बिहार के इन IAS अधिकारियों के लिए है खुशखबरी, सरकार ने कर दी है बड़ी घोषणा