Join Us On WhatsApp

राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ!: मंदिर के पास खुलेआम फायरिंग, वीडियो भी किया वायरल..

Criminals are fearless in the capital Patna!: Open firing ne

Patna:- राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल साथ में आसमान पर है और फिल्मी स्टाइल में बीच शहर में फायरिंग कर रहे हैं और वीडियो बनाकर उसे शेयर कर पुलिस को खुलेआम चुनौती भी दे रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो बाेरिंग राेड चाैराहा मंदिर के पास का है.

इस  वायरल वीडियो में बुलेट पर सवार दाे युवक है। पीछे बैठा युवक चलती बाइक से दाे राउंड फायरिंग करते दिख रहा है। वीडियो में फायरिंग के साथ ही मंदिर भी दिख रही है.कहा जा रहा है कि वायरल वीडियाे 24 मई की सुबह का है।चर्चा है कि बुलेट सवार का जेपी गंगा पथ समेत समेत अन्य इलाकों में भी फायरिंग करते वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में बोरिंग रोड चौराहा स्थित मंदिर के पास कई लोग खड़े है। इसी दौरान बुलेट सवार दो युवक, जिसमें पीछे बैठा युवक पिस्टल से रूक-रूक कर दो फायरिंग करता है और तेज रफ्तार में निकल जाता है।


 बताते चलें कि 24 मई की ही शाम काे बाेरिंग कैनाल राेड पर बिना नंबर के स्काॅर्पियाे पर सवार बदमाशाें ने 8 राउंड फायरिंग की थी।  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जान दिन में जुटी है और अपराधियों की शिनाख्त कर रही है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp