Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में अपराधियों का तांडव..

News Image

Hajipur :- बिहार में विधि व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, अब खुद तेजस्वी यादव के विधानसभा राघोपुर के इलाके में अपराधियों का तांडव दिखा है.
बीती मंगलवार की रात राघोपुर प्रखंड में बाइक सवार अपराधियों ने दो-दो घटना को अंजाम दिया है, वहीं पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रात राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर थाना अंतर्गत जेठूली घाट के निकट बहरामपुर जाने वाली रोड में अपराधियों ने बोलेरो छिनतई का विरोध करने पर चालक को गोली दी, इसके बाद चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं दूसरी घटना करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राघोपुर थाना के निकट फतेहपुर स्थित दुर्गा चौक के निकट हुई है, जिसमें एक युवक से कार छिनतई का प्रयास किया। हालांकि युवक के शोर मचाने पर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग जुट गए। गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।घायल राघोपुर थाना के मीरमपुर निवासी नवदीप राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार बताया गया। धर्मेंद्र कुमार को पटना इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पैर में एक गोली मारी गई है। सूत्रों के मुताबिक अवैध कारोबार को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है। घायल युवक भी अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है। पूर्व में जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। धर्मेंद्र कुमार दो व्यक्ति को बैठा बहरामपुर पंचायत के पुरुषोत्तम पुरा गांव में पहुंचाने जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने बोलेरो लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर गोली मार दिया।

 स्थानीय लोगों के मुताबिक एक बाइक पर सवार चार बदमाशों के हाथ में हथियार था। पुलिस बदमाश की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image