Daesh NewsDarshAd

अपराधी घूम रहे छुट्टा, आमलोगों के साथ भागलपुर पुलिस कर रही जबरदस्ती, वीडियो वायरल..

News Image

Bhagalpur :- बड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में बिहार पुलिस भर ही पीछे जाती हो लेकिन आम लोगों पर अपना पावर दिखने में बिहार पुलिस पीछे नहीं हटती है ऐसा ही एक मामला भागलपुर से सामने आया है, जहां अपनी मां के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे एक युवक को पुलिस की टीम ने बाइक का कागजात नहीं दिखाने पर अपराधियों की तरह घसीटती हुई थाने लेकर चली गई, और करीब 6 घंटा तक थाने में रखने के बाद उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया. पुलिस के द्वारा की जा रही जबरदस्ती का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

दरअसल कचहरी चौक स्थित पेट्रोलपंप के सामने सिविल कोर्ट के पास एक युवक को पुलिस बाइक चोर बताकर जबरन उठा ले गई। वह भी उस बाइक के लिए जो खुद उसकी मां के नाम की थी। करीब आधे घंटे तक युवक पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा कि बाइक उसकी है। फिर भी पुलिस छोड़ने को तैयार नहीं थी। जबरन धक्का देकर उसे पुलिस ने अपनी गाड़ी पर चढ़ाया और तिलकामांझी थाने ले गई। थाने में करीब छह घंटे बिठाकर रखा और फिर बांड भरवा कर छोड़ दिया.

 जिले के हुसैनाबाद निवासी खुर्शीद के बेटे मो आसिफ अपनी मां नाजमा को बाइक से लेकर कोर्ट पहुंचा था।  उसकी मां कोर्ट परिसर के अंदर गई। इस दौरान तिलकामांझी थाने की गश्ती गाड़ी वहां पहुंची। युवक से बाइक के कागजात दिखाने को कहने लगी। युवक ने फोन पर कागजात मंगाने के लिए समय मांगा और बताया कि गाड़ी उसकी मां के नाम से है,लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं सुनी। युवक के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसे जीप पर बैठा कर उसे थाना लेकर चली गई। परिजनों ने जब थाने पर कागजात दिखाए तो युवक को पीआर बांड के साथ एक हजार रुपए जुर्माना वसूल करते हुए छोड़ा। 

 इस संबंध में तिलकामांझी थानेदार शंभु पासवान ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना बढ़ गई है। इसलिए संदिग्ध होने की स्थिति में जांच की जाती है। बाइक के कागजात की जांच के बाद युवक को छोड़ दिया गया।

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image