Daesh NewsDarshAd

भोजपुर में मोबाइल दुकानदार को अपराधियों ने गोलियों से भूना..

News Image

Ara :-भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में हथियारबंद बदमाशों ने युवक की गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी। मृतक को काफी करीब से लगभग पांच गोली मारी गई है। इलाज के लिए आरा शहर स्थित निजी अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना को लेकर गांव में आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवास सुमित सिंह है। वे वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के.जी. रोड मोहल्ले में अपना मकान बनाकर रहते थे एवं स्टेशन रोड त्रिभुआनी कोठी पास अपना मोबाइल दुकान चलाते थे ।
घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह,नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी,टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजन से मिल घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस के पहुंचते ही मृतक के परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद आक्रोशित परिजन अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा सदर अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया। ये कहने लगे कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे। तब तक हम लोग शव को यह से नही हटाएंगे।

घटना की जानकारी मिलते ही बरहरा के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह आरा सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाएं और दोषी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई भोजपुर एसपी से इस मामले को लेकर फोन पर भी बात हुई और सदर अस्पताल में परिजनों से मिले और इस घटना में दोषियों पर कार्रवाई होने की संतावना दी 

आरा से आकाश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image