पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद NDA की सरकार बन गई और मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो गया है। सभी मंत्री ने अपने अपने विभागों का पदभार भी ग्रहण कर लिया है और अब ताबड़तोड़ कामों में जुट गए हैं। बीते दिनों बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वरीय नेताओं के लिए अभिनंदन समारोह और भोज का आयोजन किया था। इस भोज में बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, गृह मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई अन्य दिग्गज नेता पहुंचे थे।
शुक्रवार को दिल्ली से वापस लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर जम कर हमला किया। उन्होंने तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने और मीडिया के सामने चुप्पी साधे रखने को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से NDA ने भारी बहुमत से सरकार बनाई है। तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं, और आने वाले समय में उनकी भी बड़ी जिम्मेवारी है। संभव है कुछ व्यक्तिगत कारण से जा रहे हों इसलिए उन्होंने कुछ नहीं बोला है।
यह भी पढ़ें - SIR प्रक्रिया में फर्जी तरीके से प्रपत्र भर रहा था बांग्लादेशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक और...
इस दौरान दिलीप जायसवाल ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ सभी प्रत्याशियों की बैठक के दौरान दो प्रत्याशियों के बीच गाली गलौज एवं गोली मारने की धमकी को लेकर कहा कि कांग्रेस और राजद के बीच चुनाव के दौरान जो मतभेद रहा और महागठबंधन को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में समीक्षा का कोई मतलब नहीं रहा है। राहुल गांधी ने बिहार में SIR समेत अन्य मुद्दों को लेकर माहौल खराब करने की कोशिश की और यही वजह है कि उनके प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा और अब वे आपस में लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस में टिकट बेचने के आरोप पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस तरह की शिकायतें तो आ रही है, अब ये उनके अंदर की बात है।
दिलीप जायसवाल ने पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया को लेकर TMC की तरफ से दी जा रही धमकी को लेकर कहा कि इन लोगों के पास और कोई काम तो है नहीं इसलिए पैर तोड़ेंगे और जोड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने सीवान में दिनदहाड़े लूट कांड को लेकर कहा कि चिंता मत करिए, अब एक एक अपराधियों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। एक एक अपराधी चुन चुन कर जेल जायेंगे या ऊपर भी जा सकते हैं, पुलिस किसी तरह की नरमी नहीं बख्शने वाली है।
यह भी पढ़ें - दो दिसंबर से महाबोधि मंदिर में आयोजित इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग की तैयारी जोर-शोर से जारी, DM ने की समीक्षा...