Patna City : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का बोल बाला है और अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सुबह-सुबह दोहरे हत्याकांड से राजधानी पटना को अपराधियों ने हिला डाला। और ऐसे में घटना के बाद पुलिस खोखे चुनने में लगी है । हालांकि, इस घटना के बाद पटना SSP अवकाश कुमार और पटना सिटी पूर्वी एसपी रामदास पहुंचे हैं और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और इलाके में घटना की जायजा लिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए SSP अवकाश कुमार ने बताया कि, सोमवार को सुबह 9:15 बजे के करीब आलमगंज थाना को सूचना मिली गोली मारकर हत्या कर दी गई है और मौके से बदमाश फरार हो गया है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और FSL की टीम पहुंची। जहां, पांच खोखे बरामद किए गए। इस घटना में दो लोगों की पुष्टि SSP अवकाश कुमार ने किया है।
पटना SSP अवकाश कुमार ने पटना सिटी में अपराध 'Murder' पर क्या कुछ कहा- सुनिए...#BiharNews #PatnaNews #SSPNews #MurderNews @BiharPoliceCGRC #DarshNews #CrimeNews pic.twitter.com/mipKDah7BD
— Darsh News (@DarshNews) June 9, 2025
वहीं इस घटना में एक की घायल होने की बात कही है जो, खतरे से बाहर है। SSP ने बताया कि, प्रथम दृष्टि है जो हम लोगों को मिली है जहां बाइक सवार तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पटना सिटी में सुबह-सुबह अपराधियों का तांडव, गोली मारकर दो लोगों की हत्या, VIdeo Viral... #BiharNews #HindiNews #PatnaCity #CrimeNews @BiharPoliceCGRC @RJDforIndia #DarshNews pic.twitter.com/UCV0bhk3RC
— Darsh News (@DarshNews) June 9, 2025
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट