Patna City : पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला मोहल्ला में दो गुटों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। वहीं सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान बलिंदर प्रसाद और उनके दो पुत्र चंदन कुमार और कुंदन कुमार के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मालसलामी पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मालसलामी थानाध्यक्ष ने बताया कि, यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि, घायल चंदन कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है। फिलहाल इलाके में शांति है लेकिन, पुलिस की निगरानी लगातार बनी हुई है।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट