Patna News : पटना जिला के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत रानीसराय स्थित बालू घाट के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। आनन-फानन में घायल को सीएचसी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक की पहचान नालंदा जिले के एकंगरसराय निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है।
एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि, रानीसराय स्थित बालू घाट में काम करने वाले कर्मी को अज्ञात लोगों की ओर से गोली मारने की सूचना मिली, घायल को सीएससी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारी गई है, घटना का मूल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है और अग्रिम विधिसम्मत कार्यवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया है। गोली चलाने का कारण व्यक्तिगत है या किसी अन्य बात को लेकर घटना को जाम दिया गया है, इसका अनुसंधान किया जा रहा है।
बख्तियारपुर से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट