Join Us On WhatsApp

बिक्रम में अपराधियों का राज कायम, बाइक सवार दो युवकों को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

Criminals rule in Bikram, two bike riders shot, sensation sp

Patna News : बिहार की राजधानी पटना में इनदिनों अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम है लाख कोशिश पुलिस कर ले की अपराध पर लगाम लगे लेकिन अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना इलाके का है जहां बिक्रम थानाक्षेत्र के मंझौली सिंघाड़ा मार्ग में अज्ञात अपराधियों ने दो बाइक सवार युवक को गोलियों से भून डाला। जहां दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद घटना की सूचना पटना FSL टीम को दी गई है। मृतक दोनों युवकों की पहचान सोनू कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सुबह मझौली सिंघाड़ा मार्ग में गांव के लोग टहलने के लिए निकले थे। तभी देखा कि सड़क किनारे एक काला लाल अपाचे बाइक है और उसे कुछ दूरी पर दो युवक का शव पड़ा हुआ जो खून से लथपथ है इधर दो युवक का शव मिलने के बाद बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।जिसके बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी सबसे पहले 112डायल को दिया उसके बाद बिक्रम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।घटनास्थल से पुलिस ने कई गोली का खोखा भी बरामद किया है। संभावना है कि दोनों युवक की हत्या देर रात्रि गोली मारकर की गई है।


घटना को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की बिक्रम के मझौली सिंघाड़ा मार्ग में गांव के ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की सड़क किनारे दो युवक का शव है जिसको गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर एक बाइक भी है सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची। हालांकि घटनास्थल से 9 से 10 की संख्या में गोली का खोखा बरामद किया गया है फिलहाल मृतकों की पहचान की गई है। साथ ही घटना की जानकारी पटना FSL टीम को दी गई है घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट है नहीं हो सका है। शव की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp