Join Us On WhatsApp

सुपौल में भोज खाकर घर लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली.

Criminals shot a businessman returning home after dinner in

Supaul :- दुकान बंद करने के बाद भोज खाकर वापस लौट रहे दुकानदार को अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की और जब दुकानदार ने विरोध किया तो गोली मार दी. इस घटना के बाद परिवार समय पूरे व्यवसायी वर्ग में गुस्सा और भय का माहौल है, वह पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.


यह घटना सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में धरहरा के समीप की है. अपराधियों ने व्यवसायी चंदन को गोली मार दी है.स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी व्यवसायी चंदन कुमार को पहले सिमराही के रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का आलम है।


 घायल व्यवसायी चंदन कुमार ने बताया कि वह अपने बड़े भाई सुमित कुमार उर्फ चिंटू के साथ दुकान बंद करने के बाद नजदीक ही एक कार्यक्रम में भोज स्थल पर खाना खाने गया था। भोज खाने के बाद वो वापस अपने घर डुमरी लौट रहे थे, जहां रास्ते मे तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उसपर गोली चला दी.

  घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत फैल गई है और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इधर जानकारी मिली है कि ग्रामीणों ने खदेरकर एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। लेकिन राघोपुर पुलिस अभी किसी बदमाश के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं कर रहे है।

राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि गोलीकांड की घटना घटी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp