Daesh NewsDarshAd

वैशाली में मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

News Image

HAJIPUR - मोबाइल चिंताई का विरोध करने पर अपराधियों ने साइकिल दुकानदार को गोली मार दी, यह घटना वैशाली थाना क्षेत्र के चांदनी चौक की है.

 घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी  विमल कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह विमल कुमार मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तभी चांदनी चौक के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में आए अपराधियों ने विमल कुमार से मोबाइल  छीननेका प्रयास किया.विमल कुमार द्वारा इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने  विमल कुमार को गोली मार दी. घायल अवस्था में विमल कुमार का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। मौके पर  पहुंच कर वैशाली थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । 

इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मॉर्निंग वॉक करने के दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी है। इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image