गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से अपराधी अपने मंसूबों के अनुसार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। गोपालगंज में बुधवार की शाम अपराधियों ने एक पैक्स प्रतिनिधि सह शिक्षक को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घटना गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के पिपराही पुल के समीप की है वहीं घायल व्यक्ति की पहचान पैक्स प्रतिनिधि सह शिक्षक भुवन भाष्कर उर्फ़ नमूना त्रिपाठी के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें - शपथ ग्रहण को लेकर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, निकलना है पटना में तो अवश्य जान लें रूट प्लान...
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति अपनी कार से स्कूल से घर लौट रहे थे। इस दौरान जब वे पिपराही पुल के समीप पहुंचे तो पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी जिससे वह जख्मी हो गए। घटना के बाद आनन फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहंचाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है साथ ही अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। फ़िलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट