Daesh NewsDarshAd

खाना खाकर सड़क पर टहल रहे शिक्षक को कैमूर में अपराधियों ने मारी गोली..

News Image

Kaimur :-  हाल के दिनों में बिहार में शिक्षकों के खिलाफ अपराधी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है ताजा मामला कैमूर से है जहां खाना खाकर सड़क पर टहल रहे एक शिक्षक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद थाना के साथ ही सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं.

 यह घटना कैमूर जिले के मोहनिया नगर के वार्ड नंबर 15 की है.मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक  इम्तियाज अंसारी खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहे थे तभी बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया इस दौरान लगभग चार गोली मारी गई जिसमें एक गोली इम्तियाज अंसारी के हाथ में लगी. गोली लगने के बाद किसी तरह भाग कर इम्तियाज अंसारी ने मौके से जान बचाई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.

वही घटनास्थल पर सूचना मिलते ही मौके पर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार और स्थानीय पुलिस पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। 

देर रात गोली लगने की सूचना पर पहुंचे कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इम्तियाज अंसारी को बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग  कर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उनको एक गोली बांह में लगी,घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया गया है। जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी.

कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image