Daesh NewsDarshAd

पांच गोली लगने के बाद बच गए थे मास्टर साहब, इसबार अपराधियों ने मारी 12 गोलियां..

News Image

Desk- डांस प्रोग्राम में हुए विवाद के बाद 2021 में एक प्राइवेट शिक्षक को अपराधियों ने पांच गोली मारी थी लेकिन इलाज के बाद वे शिक्षक बच गए थे इसलिए इस बार अपराधियों ने एक साथ ताबड़तोड़ 12 गोलियां मारी जिसकी वजह से मौके पर इसकी मौत हो गई.

 यह सनसनीखेज वारदात भोजपुर जिले के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के उदय भानपुर गांव की है जहां प्राइवेट शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ने वाले विजय शंकर सिंह के घर कुछ लोग पहुंचे और पहले उनसे कुछ खाने की डिमांड की फिर घर में परांठा बनाया गया और अपराधियों ने पराठा खाया फिर दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके बाद विजय शंकर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की है.

 मृतक विजय शंकर के भाई अशोक सिंह ने बताया कि साल 2021 में गांव में एक डांस प्रोग्राम के दौरान विवाद हुआ था उसे विवाद के बाद दिसंबर 2021 में ही विजय शंकर को सिगरेट पीने के बहाने बुलाकर  पांच गोली मारी गई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कई दिनों के इलाज के बाद वह ठीक हो गया था इस मामले को लेकर गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी अब संबंधित अपराधी केस उठाने को लेकर धमकी दे रहे थे. वे कभी सोशल मीडिया तो कभी दूसरे लोगों के मार्फत केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. जब उसका भाई विजय शंकर केस वापस लेने को तैयार नहीं हुआ तो बीती रविवार की रात कुछ लोग घर पहुंचे और वहां भूख लगने की बात करते हुए भोजन की डिमांड  की. घर में परांठा बनाया गया जिसमें सभी मिलजुल कर बैठकर खाए और इतने में ही हथियार बंद अपराधी आए और विजय शंकर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 12 गोलियां मारी दी, जिससे  मौके पर ही मौत हो गई.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image