Join Us On WhatsApp

शादी के बाद पत्नी के साथ ससुराल आए पति को अपराधियों ने मारी गोली..

Criminals shot the husband who came to his in-laws house wit

Sitamarhi - खबर सीतामढ़ी से है जहां पत्नी के सामने ही पति को अपराधियों ने  गोली मार दी.

यह घटना सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के लछुआ गांव में पत्नी संग मेला देखने आए पति को तीन अपराधियो ने  गोली मार दी. गंभीर हालत में पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 जख्मी युवक  की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के फुलकाहा निवासी स्व उपेंद्र पंजियार के पुत्र राजा पंजियार के रूप में की गई है ।परिजनो ने बताया कि 6 मार्च 2024 को  राजा पंजियार की शादी  सत्यनारायण महतो के पुत्री ममता कुमारी से हुई थी।  दो दिन पूर्व राजा अपने ससुराल झंडा मेला देखने आया था । रात को करीब 12 बजे पत्नी के साथ झंडा में मेला देखने गया था । लौटने के क्रम में तीन बाइक सवार अपराधी ने पत्नी के सामने गोली मार दी। 

सदर डीएसपी 2 आशीष आनंद ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है.पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है घटना में शामिल आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है फिलहाल जख्मी सीतामढ़ी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती है जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बनी  हुई है ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp