Daesh NewsDarshAd

चोरी करने आए अपराधियों ने जहानाबाद में मामा-भांजा को मारी गोली, मौके पर ही..

News Image

Jahanabad - बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद शहर जहां अपराधियों ने मां और भांजा को एक साथ गोली मार दे जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद परिवार समेत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

यह घटना जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के आजाद नगर की है,जहां गोली लगने से  जाठु मांझी की मौत हो गई वहीं बाबू चंद्र मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल  बाबु चन्द मांझी ने बताया कि सोमवार की रात्रि हमारे गांव में लगभग सात की संख्या में जानवर खोलने के लिए चोर पहुंच गए तभी हम लोग आवाज सुनकर जाग गए हल्ला करने लगे,इस दौरान चोर अपराधियों  द्वारा हम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया।जिसमें मेरे मामा जाठु मांझी को सिर में गोली लगी जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई,अपराधियों ने मुझे पैर में गोली मार दिया जिसके कारण हम गंभीर रूप से घायल हो गया,जैसे ही गांव में गोली फायरिंग होने की आवाज सुनकर गांव के लोग जाग गए  तभी अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

 घायल बाबू चंद्र मांझी  को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है एसडीपीओ-2 संजीव कुमार ने बताया कि आजाद नगर गांव में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक व्यक्ति को गोली लगा है पुलिस मामले की जांच कर रही है की घटना का कारण क्या है जांच के बाद ही स्पष्ट घटना का कारण पता चल सकेगा।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image