Join Us On WhatsApp

फुटबॉल के मैदान में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कारनामा, मारा ऐसा शॉट कर दिया फैन का नुकसान

Cristiano Ronaldo's feat in the football field, he hit such

फुटबॉल के मैदान में फेमस खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऐसा कारनामा कर दिया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब जोर-शोर से हो रही है. दरअसल, सऊदी अरब में किंग्स कप में अल नासर और अल तावौन का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला हो रहा था. मैच में नासर की टीम 1-0 से पीछे थी. इंजरी टाइम (90+5 मिनट) में तावौन के कप्तान से गलती हुई और अल नासर को पेनल्टी मिल गई. पेनल्टी फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल मारने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो लेने आए. सभी को उम्मीद थी कि वह गोल मारकर मैच को बराबर कर देंगे.

वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अल नासर के लिए पेनल्टी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने इस मैच से पहले 18 बार पेनल्टी ली थी और सभी पर गोल भी दागा लेकिन इस बार पुर्तगाल के खिलाड़ी को गोल करने में सफलता नहीं मिली. इसकी वजह से उनकी टीम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उनका शॉट बार के ऊपर से निकल गई. किंग्स कप सऊदी अरब की प्रमुख नॉकआउट प्रतियोगिता है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शॉट से गोल नहीं हुआ और एक फैन का नुकसान भी हो गया. गोल पोस्ट के पीछे स्टैंड में बैठा एक फैन अपने फोटो से पेनल्टी रिकॉर्ड कर रहा था. 

लेकिन, गेंद पोस्ट से ऊपर से सीधे उसके हाथ में आकर लगी. इससे उसका मोबाइल हाथ से गिर गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अल तावौन ने 1-0 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. इधर, पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता रोनाल्डो ने लगभग दो साल पहले अल नासर के साथ अनुबंध किया था लेकिन वह अभी तक कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. सऊदी प्रो लीग में भी टीम अभी तीसरे नंबर पर चल रही है. 8 मैचों में अल नासर के 18 पॉइंट हैं. उसे 5 जीत मिली है जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे. अल हिलाल 24 पॉइंट के साथ टॉप पर है. उसने अपने सभी 8 मैचों में जीत हासिल की है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp