Join Us On WhatsApp

गैस कटर से ताला काटकर एटीएम से करोड़ों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

बेतिया में चोरों ने रात डेढ़ बजे एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर 12 लाख 52 हजार रुपये की बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।

Crores stolen from ATM by cutting lock with gas cutter, poli
गैस कटर से ताला काटकर एटीएम से करोड़ों की चोरी- फोटो : Darsh News

प. चम्पारण :  बेतिया नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जहां आलोक भारती चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को अज्ञात चोर गैस कटर से काट ले उड़े। घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। चोरों ने बड़ी ही प्लानिंग और प्रोफेशनल तरीके से एटीएम मशीन में रखा लगभग 12 लाख 52 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गए।जानकारी मिलते ही बेतिया पुलिस, नगर थाना और तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एटीएम के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान संभव हो सके।

इस मामले में बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से यह साफ प्रतीत होता है कि चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम का लॉक काटकर पूरी घटना को अंजाम दिया है। देर रात मशीन को नुकसान पहुंचाया गया और उसमें रखी पूरी राशि लूटी गई। एसडीपीओ ने कहा कि चोरी की घटना के बाद अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है और पुलिस तेजी से जांच में जुटी है।उन्होंने बताया कि तकनीकी जांच के तहत एटीएम और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों से फुटेज एकत्र किया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों का सुराग मिल जाएगा और गिरफ्तारी संभव की जाएगी।

यह भी पढ़े:  बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम का बड़ा फैसला..फ्लाइट्स भी हुई रद्द

घटना के बाद इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिससे रात में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, ताकि ऐसे संगठित अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। फिलहाल पुलिस टीम हर एंगल से जांच कर रही है और मशीन से मिले सबूतों को फॉरेंसिक रूप से भी जांचा जा रहा है। पुलिस को आशा है कि जल्द ही इस चोरी के मास्टरमाइंड चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े: घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार ठप, कई ट्रेनें घंटों लेट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp