Join Us On WhatsApp

फ़र्ज़ी कंपनियों के जाल में फंसे करोड़ों, बगहा पुलिस ने दो साइबर ठगों को पकड़ा

बगहा में साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा: 8 करोड़ की ठगी करने वाले दो अपराधी वसीम अकरम और शिवम चौहान गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी।

Crores trapped in the web of fake companies, Bagaha police a
फ़र्ज़ी कंपनियों के जाल में फंसे करोड़ों, बगहा पुलिस ने दो साइबर ठगों को पकड़ा- फोटो : Darsh News

प•चम्पारण: बगहा से बड़ी खबर सामने आई है। बगहा पुलिस ने साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए 8 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला फ़र्ज़ी कंपनियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर हेरा-फेरी और ठगी का है। सूचना के अनुसार, बगहा शहर के बड़े व्यापारी मनोज ड्रोलिया से जुड़ा यह मामला है। मनोज ड्रोलिया बगहा बाजार स्थित राज माता शोरूम के संचालक हैं। उनके शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गाज़ियाबाद व पटना से साइबर अपराधियों वसीम अकरम और शिवम चौहान को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 22 महीने से बंद सुनील साह की अचानक मौत, परिजन बोले– झूठे केस में फंसा भाई मारा गया

बगहा पुलिस प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी ने प्रेस रिलीज जारी कर इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह मामला साइबर अपराध के बढ़ते मामलों में एक गंभीर घटना है और जिले के सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है। एसपी ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ बैंक कागजात, फ़ोन नंबर या OTP साझा करने से बचना चाहिए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और सभी लेन-देन का ट्रेस निकाला जा रहा है। साइबर क्राइम की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे अपराधों से बचने के लिए सावधानी अत्यंत जरूरी है। इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि साइबर अपराध अब बड़े पैमाने पर हो रहे लेन-देन में भी घुसपैठ कर रहे हैं। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है ताकि अपराधियों को पकड़ कर कानून के कटघरे में लाया जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में रोज नहाना खतरे में डाल सकता है आपकी सेहत?

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp