Araria :- अररिया में भीड़ ने कानून अपने हाथ में लिया है, और चोरी क्या आप में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की है.
यह मामला जिले के फारबिसगंज राम मनोहर लोहिया पथ स्थित रेमंड शोरूम के पास की है.यहां साइकिल चोरी कर ले जाते एक चोर को रंगेहाथ पकड़ कर भीड़ ने जमकर पिटाई की।चोर को पहले पेड़ से और उसके बाद बिजली के खंभे से बांधकर स्थानीय लोगों ने पिटाई की, इस बीच छोड़ देने की गुहार लगाता रहा.
वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना के पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, पर चोरी को लेकर किसी ने भी लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया जिसके बाद पुलिस ने डांट डपटकर छोड़ दिया गया। पकड़े गए चोर की पहचान रामपुर उत्तर पंचायत के कुबेर टोला निवासी मो. मोजाहिद के पुत्र मो.शोएब के रूप में की गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद शोएब ताला बंद साइकिल की चोरी कर ले जा रहा था. तभी स्थानीय लोगों की नजर चोर पर पड़ गई।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई।जमा भीड़ के द्वारा चोर की जमकर धुनाई की गई।
अररिया से अरूण कुमार की रिपोर्ट..