Daesh NewsDarshAd

वसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़..

News Image

Desk:-प्रयागराज महाकुंभ में वसंत पंचमी के अवसर पर आज अंतिम अमृत स्नान हो रहा है.इसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धांलु स्नान कर रहे हैं.पिछली बार  मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर हुई भगदड़ की वजह से इस बार अमृत स्नान को लेकर कई इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने ‘ऑपरेशन-11’ नाम से एक विशेष मास्टर प्लान तैयार किया है. इस योजना के तहत  वन वे मार्ग की व्यवस्था लागू की गई है , ताकि श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम और सुरक्षित हो.

वसंत पंचमी स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. रविवार शाम तक 1.29 करोड़ श्रद्धालु गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके थे. वहीं, 13 जनवरी से अब तक 34.90 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image