Daesh NewsDarshAd

नए साल के पहले दिन दरभंगा के श्यामा मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

News Image

Darbhanga :-नए साल के पहले दिन दरभंगा के मां श्यामा के दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. दूर-दूर से लोग मां के दरबार पर मत्था टेकने पहुंचे. भक्तों के उत्साह पर बढ़ी हुई ठंड का भी असर नहीं दिखा.

 बताते चलें कि श्यामा मंदिर की खासियत और महत्ता जिला जी नहीं बल्कि नेपाल तक के भक्तों को भी खींच लाती है.यही वजह है कि नववर्ष के पहले दिन मिथिलांचल के प्रसिद्ध मां श्यामा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा- अर्चना के लिए उमड़ पड़ी है. मंदिर में सुबह से ही लोग पूजा कर वर्ष 2025 मंगलमय हो, इसकी मन्नतें मां श्यामा से मांग रहे हैं। 

इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यह मंदिर  केवल चिता पर बनी है और मंदिर के अंदर हर तरह के मांगलिक कार्य भी किए जाते हैं. रमेश्वरी श्यामा मंदिर में तांत्रिक और वैदिक दोनों रीतियों से पूजा होती है. जबकि अन्य मदिरों में पूजा पद्धति तांत्रिक विधि पर आधारित है. किसी भी भक्त को मां श्यामा के दर्शन में परेशानी ना हो, इसका खास ख्याल रखा गया. वही मंदिर में आए अधिकांश भक्त नए साल में परिवार और समाज की बेहतर की कामना की.

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image