Bhagalpur :- अक्षय तृतीया के अवसर पर भागलपुर के सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धांलुओं की भीड़ लगी है. बिहार एवं झारखंड के हजारों भक्त गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे हैं.
आपको बताते चलें कि अक्षय तृतीया का दिन शुभ होने पर बिहार झारखंड के हजारों श्रद्धालु अजगैवीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गांगा जल लेकर अजगैवीनाथ मंदिर स्थीत बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में गंगा जल चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.इसके लिए खासकर बिहार झारखंड के हजारों श्रद्धालु अजगैवीनाथ धाम पहुंचकर उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गांगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते हुए जीवन में सुख शांति की कामनाएं करते हुए देखे गए और जिन भक्तों का मनोकामनाएं पूर्ण होने पर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार का कार्यक्रम भी करते हैं.भक्तों में काफी उत्साह देखा गया, इसको लेकर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के द्वारा गंगा घाट से लेकर चौक चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे,नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट से लेकर पुरे शहर में साफ सफाई कराया जा रहा था, अंचल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम में भी लगाया गया है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट