Desk:- 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ का आज अंतिम दिन है. महाशिवरात्रि की वजह से आज विशेष स्नान है और आज अंतिम दिन महाकुंभ का स्नान करने के लिए प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. कई तरह की परेशानी को झेलते हुए भी श्रद्धालु कुंभ स्थल पहुंच रहे हैं और स्नान कर वापस अपने घर को वापस लौट रहे है.
मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को देखते हुए आज विशेष इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं वहीं स्थान के दौरान घाटों पर लोगों को ज्यादा देर तक रुकने नहीं दिया जा रहा है.
बताते चलें कि इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ का नया रिकॉर्ड बना है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अबतक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचकर स्नान कर चुके हैं.