Patna : दिल्ली में 5 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी के मामले में पटना जिले से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने नौबतपुर से शुभम कुमार और बिहटा से धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है। गिरफ्तार युवकों की पहचान शुभम कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता शैलेंद्र सिंह, निवासी गोरैला गांव, थाना नौबतपुर वहीं दूसरा युवक की पहचान धीरज कुमार, उम्र 33 वर्ष, पिता विश्वनाथ राय, निवासी शिव शक्ति नगर, थाना बिहटा के रूप में हुई है। दिल्ली के साउथ वेस्ट साइबर थाना में कांड संख्या 32/25, दिनांक 6 जून 2025 को ₹5,37,75,523 की ठगी का मामला दर्ज किया गया था। जांच के क्रम में मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर यह पता चला कि, आरोपी पटना जिले के नौबतपुर और बिहटा इलाके में सक्रिय हैं।
इस आधार पर दिल्ली से पहुंची साइबर सेल की टीम जो सब-इंस्पेक्टर प्रियंका के नेतृत्व में गठित 6 सदस्यीय टीम थी,टीम ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। व्हाट्सएप चैट को भी जांच में अहम सबूत माना गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, एक निजी बैंक के खाते से करोड़ों रुपये का संदिग्ध लेन-देन का मामला सामने आया है। उन्होंने आशंका जताई कि, यह कोई बड़ी साइबर ठग गैंग का हिस्सा हो सकता है, जो इंटरनेट के जरिए बैंक खातों से पैसा उड़ाने का काम करती है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।
दानापुर से पशुपति नाथ शर्मा की रिपोर्ट